Bijapur Hostel Superintendent,कांग्रेसी नेता की छात्रावास अधीक्षिका पत्नी बच्चो को दे रही थी घटिया भोजन, कमिश्नर ने किया तत्काल प्रभाव से अधीक्षिका को किया निलंबित..!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां भैरमगढ़ ब्लॉक स्थित कन्या छात्रावास पोटा केबिन कुटरु में छात्राओं को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई। निरीक्षण के दौरान अधीक्षिका शांति कश्यप की लापरवाही उजागर हुई, जिसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
रजिस्टर और अभिलेखों में भी पाई गईं अनियमितताएं छात्रावास का निरीक्षण संयुक्त संचालक शिक्षा,

कांग्रेसी नेता की छात्रावास अधीक्षिका पत्नी बच्चो को दे रही थी घटिया भोजन

जगदलपुर द्वारा किया गया था, जिसमें पाया गया कि भोजन में जले हुए चावल, बेहद पतली और कम मात्रा में दाल, और घटिया सब्ज़ी परोसी जा रही थी। इसके अलावा रजिस्टर और अभिलेखों में भी अनियमितताएं पाई गईं।


खास बात यह रही कि इससे पहले भी अधीक्षिका को चेतावनी दी गई थी और सुधार लाने का अवसर दिया गया था। लेकिन जब दोबारा निरीक्षण में कोई बदलाव नहीं दिखा तो उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। अधीक्षिका के जवाब को असंतोषजनक मानते हुए संयुक्त संचालक शिक्षा ने निलंबन का आदेश जारी किया।

कमिश्नर ने किया तत्काल प्रभाव से अधीक्षिका को किया निलंबित..!

शांति कश्यप को छात्रावास की सौंपी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी शांति कश्यप मूल रूप से शिक्षिका एलबी, माध्यमिक शाला केतुलनार के पद पर पदस्थ थीं और उन्हें छात्रावास की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
निलंबन के इस आदेश से शिक्षा विभाग में भी हलचल है और यह कार्रवाई भविष्य में प्रशासनिक लापरवाही पर रोक लगाने की दिशा में एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।

Share This Article