देशी शराब का अवैध परिवहन करते तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 34 पाव शराब जब्त

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है, कही कच्ची शराब तो कही तो कही मध्यप्रदेश और सरकारी शराब बेखौफ होकर बिक्री की जा रही है, समय समय पर पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जाती है लेकिन शराब की डिमांड अधिक होने की वजह से आसानी से पूरा माल क्षेत्रों में खपा दिया जाता है। ऐसे ही एक कोचिये या तस्कर को चकरभाठा पुलिस ने पकड़ा है, जो हरदीकला क्षेत्र की देशी शराब दुकान से शराब लेकर दूसरे क्षेत्र में बेचने ले जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा जो अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 पी 3962 में सवार होकर जा रहा था, उसकी तलाशी लेने पर उसके बैग से पुलिस ने 34 पाव देशी शराब को बरामद किया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी सेंवार निवासी रामलाल साहू पिता अर्जुन साहू उम्र 34 वर्ष के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है और शराब सहित मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।

Share This Article