सात गांव देवांगन समाज की मीडिया प्रभारी बने कोमल देवांगन

Jagdish Dewangan
2 Min Read

देवांगन समाज की अध्यक्ष आनंद देवांगन सहित समाज के लोगों ने दी बधाई व शुभकामनाएं

समाज की गतिविधियों को प्रचार प्रसार में मिलेगा भरपूर सहयोग – आनंद देवांगन

सात गांव देवांगन समाज द्वारा सौपे गए जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करूँगा निर्वहन- कोमल देवांगन

मुंगेली 01 अप्रैल 2025// सात गांव देवांगन समाज की बैठक बिलासपुर स्थित डबरीपारा देवांगन समाज की सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। बैठक में देवांगन समाज कल्याण समिति अरपांचल, गनियारी, लोफन्दी, रानीगांव, लखराम, अकलतरी सेन्दरी, घुटकू नवागाव, बिलासपुर, मुंगेली के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान 07 गांव के आए हुए पदाधिकारी ने निर्णय लेते हुए मुंगेली जिले से पहुँचे कोमल देवांगन यूट्यूबर को सात गांव देवांगन समाज के प्रचार प्रसार हेतु मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान कोमल देवांगन को सभी पदाधिकारियों ने माला पहनाकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुंगेली जिला के जिलाध्यक्ष आनंद देवांगन ने सभी लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि समाज की गतिविधियों को प्रचार प्रसार करने में कोमल देवांगन का भरपूर सहयोग मिलेगा। आनंद देवांगन ने समाज के लोगों को बताया कि कोमल देवांगन मुंगेली जिला के होनहार युवा है, कोमल जो भी कार्य करते है वे पूरी निष्ठा व लगन के साथ उन्हें पूरा करते है कोमल देवांगन प्रदेश देवांगन समाज की मीडिया प्रभारी, यूट्यूबर संघ की मीडिया प्रभारी सहित मुंगेली देवांगन समाज की मीडिया के क्षेत्र में अलख जगाकर देवांगन समाज मुंगेली का नाम प्रदेश देवांगन समाज तंक पहुँचाने में विशेष योगदान रहा है। इस अवसर पर कोमल देवांगन ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के द्वारा जो भी जिम्मेदारी दिया है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की बात कही। इसके पूर्व नवनिर्वाचित हीरालाल वार्ड के पार्षद निमेश देवांगन का भी भव्य स्वागत किया गया। निमेश देवांगन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और समाज को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहने की बात कही।

Share This Article