मछली व्यवसायी की पीएम रिपोर्ट पर हत्या की पुष्टि, सिर पर थी गंभीर चोट

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर। तखतपुर सामुदायिक भवन के पीछे 4 दिन पहले परदेशी मल्लाह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज किया है। पुलिस उन सभी सवालों के जवाब तलाशने के लिए सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाल रही है, जिसमें विदेशी कहां गया और 31 जनवरी को अपने घर से निकलने के बाद उसने क्या किया, जिसके जरिए वह तखतपुर पहुंच गया । 31 जनवरी को, मुंगेली निवासी 55 वर्षीय परदेशी मल्लाह पिता सुड्डू मल्लाह का शव तखतपुर में सामुदायिक भवन के पीछे झाड़ियों में मिला था। पुलिस मामले में पहचान की कार्रवाई के बाद, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस को शुक्रवार को परदेशी मल्लाह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर पत्थर या ईंट जैसी भारी वस्तु की चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौत का पता चला है। तखतपुर पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज किया है और इसे जांच में लिया है।

तिफरा में कुछ सेकंड चलना
तिफरा को बजरंग स्वीट्स के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चलते देखा गया जब मामले की जांच कर रही पुलिस ने सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा और अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करना शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट होता है कि विदेशी मल्लाह बिलासपुर 31 जनवरी को आया था।

सिर पर पत्थर या ईंट से मारकर उसकी हत्या की गई है । पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
– मोहन भारद्वाज, तखतपुर, थाना प्रभारी
Share This Article