देवांगन समाज की होली मिलन समारोह 26 मार्च को

Jagdish Dewangan
1 Min Read

मुंगेली 24 मार्च 2025// प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी देवांगन समाज मुंगेली द्वारा 26 मार्च की शाम होली मिलन समारोह का आयोजन देवांगन समाज की बडे भवन में रखा गया है। होली मिलन समारोह को लेकर समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता ने कहा कि यह आयोजन समाज में प्रेम, एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि इस उत्सव के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर आकर आपसी मेल-जोल बढ़ाने का अवसर मिलता है। सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन ने समाज के सभी लोगों से आग्रह किया कि वे इस समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लें और होली के रंगों की तरह आपसी सद्भाव और भाईचारे को और अधिक गहरा करें। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करने और नई पीढ़ी को हमारी परंपराओं से जोड़ने का बेहतरीन माध्यम हैं।

Share This Article