सुकमा। रति कांत बेहेरा कमांडेंट द्वितीय वाहिनी सीआरपीएफ के द्वारा आज दिनांक 21/03/25 को चिंतागुफा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर चिंतागुफा, टेकलपारा, सरपंचपारा, पटेलपारा, ताड़़ीपारा एव सोड़ीपारा आसपास गॉव के लगभग 200-220 ग्रामवासी तथा 35 बच्चे सामिल हुए।
इस अवसर पर रति कांत बेहेरा कमांडेंट, द्वितीय वाहिनी सीआरपीएफ के द्वारा दौनिक उपयोग के सामान जैसे जिसमें वाटर टंकी, कंबल, साड़ी, लूंगी, गमछा, चप्पल, कुदाल, गैती, स्टील प्लेट, स्टील ग्लास, स्टील पतीला, बच्चों के स्कूल बैग, किताब, पेंसिल, खेल कुद के सामान जैसे बॉल, विकेट, क्रिकेट बैट, वॉलीबॉल, वॉलीबॉल नेट एवं फुटबॉल, इत्यादि का वितरण किया।
सिविक एक्शन प्रोग्राम स्थल पर ग्रामिणों के लिए संतुलित भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। साथ ही डॉ. पंकज कुमार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व डॉ. नितेश परचाके (सी.एम.ओ.), द्वितीय वाहिनी के.रि.पु.बल के द्वारा लगभग 125 ग्रामीणो का निःशुल्क उपचार किया गया एवं जरूरी दवाईयों का भी वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरत मंद लोगों को घरेलु उपयोग के सामानों का वितरण तथा बच्चों को पढ़ाई लिखई व खेल कूद का सामान उपलब्ध कराना तथा आम लोगों के आय में वृद्धि हेतु खेती से संबंधित उपकरण आदि वितरण कर उन्हे कृषि कार्य हेतु प्रेरित कर लोगों को मुख्य धारा में जोड़ना व जागरूक करना है।
रति कान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट, द्वितीय वाहिनी के.रि.पु.बल ज्ञानेश प्रताप सिंह, सहा. कमा., के.रि.पु.बल एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे। साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने में सभी 06 गांवो के जनप्रतिनिधियों ने भी काफी बढ-चढकर भाग लिया एवं सभी सरपंचों व जनप्रतिनिधियों ने इस प्रकार की कार्यक्रमों की सराहना की और यह भी बताया कि इससे हमारे क्षेत्र का विकास हो रहा है।
इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा यह भी बताया गया कि इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र के विकास में सी.आर.पी.एफ मुख्य भूमिका अदा कर रही है।
रति कान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट, द्वितीय वाहिनी के.रि.पु.बल ने इस अवसर पर ग्रामिणों को बताया कि आप-लोगो के विकास के लिए के.रि.पु.बल प्रतिबद्ध है। आपकी जो भी समस्या है उसको बताये ताकि के.रि.पु.बल आपकी समस्याओं को जिला स्तर पर अधिकारी को बता कर उचित समाधान करे। साथ ही कमाण्डन्ट महोदय ने गॉव के युवकों को पढ़ने-लिखने, खेलने आदि के लिए प्रोत्साहित किया। ताकि वो सरकारी विभाग में नौकरी प्राप्त कर सकें।
अंत में कमाण्डेन्ट, 02 बटालियन, के.रि.पु.बल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों का अभिवादन किया तथा उनके उज्चवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।