युवक ने पड़ोस में किराए से रहने वाली विधवा महिला के घर में घुसकर टंगिया से हमला कर मारने का किया प्रयास, एफआईआर दर्ज

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर. युवक ने पड़ोस में किराये से रहने वाली विधवा महिला के घर में घुसकर टंगिया से हमला कर मारने का प्रयास किया। महिला चिल्लाती हुई भागी तो शोर सुनकर मकान मालकिन पहुंची और बीच बचाव कर युवक को बाहर भगाया। युवक ने पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की भी धमकी दी। इसके चलते महिला ने एक दिन बाद FIR दर्ज कराई। महिला के रिश्तेदारों के घर आने से युवक नाराज था
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइंस क्षेत्र के तालापारा में परनिया यादव किराये से सुख बाई के मकान में रहती हैं। वह विधवा हैं और अकेले ही रहती हैं। रनिया ने पुलिस को बताया कि वह 2 फरवरी की दोपहर करीब 12 बजे बाथरूम में नहा रही थीं। आरोप है कि इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला लड़का ठाकुर पाटले हाथ में टंगिया लिए घर में घुस आया। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे रिश्तेदार यहां क्यों आते हैं। फिर अपनी बहन और परिवार वालों से सलाह लेने के बाद FIR दर्ज कराने थाने पहुँची।

Share This Article