मुंगेली —
क्लब संकुल पीएम श्री स्वामी आत्मानंद दाऊपारा अंतर्गत संकुल केंद्र कन्याशाला मुंगेली संकुल केन्द्र करही और संकुल केन्द्र बीआरसाव के सम्मिलित प्रयास से पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन में निपुण भारत के तहत ,FLN मेला एवं TLM प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें चारों संकुलो से चयनित कुल 8 स्कूल के विद्यार्थी हिन्दी भाषा और गणित के टीएलएम के साथ उपस्थित हुए और उसकी उपयोगिता पर बहुत अच्छे ढंग से बच्चों द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया
प्रदर्शनी में मार्गदर्शक के रूप में संकुल प्राचार्य डाँ आई.पी .यादव जी बीईओ पथरिया श्री पी एस बेदी जी .BRCC मुंगेली श्री सूर्यकांत उपाध्याय जी BRCC लोरमी श्री डी. सी .डाहिरे जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
साथ ही साथ चारों संकुल केन्द्र के समन्वयकगण – श्री नेमीचंद भास्कर जी रघुनाथ ठाकुर जी चंद्रशेखर उपाध्याय जी निर्णायक के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे
प्राचार्य डाँ आई पी यादव के अपने उद्बोधन में बताया कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली दण्डात्मक से बदलकर अब खेलमय सरल सहज एवं बच्चों के लिए रुचिपूर्ण हो चुकी है जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सहायक सिद्ध हो रही है…….
BRCC उपाध्याय सर के द्वारा बताया गया कि बच्चों को खेल – खेल के माध्यम से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ते हुए TLM के माध्यम से सीखाया जाना बेहतर विकल्प और मनोरंजनात्मक होते जा रहा है जिसमें विद्यार्थी स्वयं से गतिविधि कर जल्दी सीखने का प्रयास करते है
इस प्रतियोगिता में हिन्दी विषय से स्वामी आत्मानंद संकुल अंतर्गत प्रथम नुनियाकछार स्कूल के विद्यार्थी
एवं गणित विषय से कन्याशाला संकुल अंतर्गत प्रथम रेहूंटा स्कूल के विद्यार्थी रहें जिनका ब्लॉक स्तरीय प्रदर्शन के लिए चयन किया गया
क्लब संकुल से पीएलसी सदस्य दुर्गेश देवांगन .- मनीष जायसवाल . सुनील साहु . एंजल भारत .शीला द्विवेदी . कामिनी श्रीवास्तव . दिलीप चतुर्वेदी . शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित रहे
कार्यक्रम संचालन व आभार प्रदर्शन मेजबान शैक्षिक समन्वयक श्री नेमीचंद भास्कर ने किया

