बाघ ने बनाया गाय को अपना शिकार, हमले का वीडियो आया सामने…..दहशत में ग्रामीण

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छतीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तख़तपुर मे बाघ का खौफ जारी है। वन विभाग की टीम के अथक प्रयास के बाद भी बाघ को पकड़ा नही जा सका है जिसके चलते खूँखार बाघ दो दिन से खेत खार मे बेधड़क घूम रहा है , और लोग दहशत मे जीवन गुजार रहे है लेकिन वन विभाग का रेस्क्यू अभियान कोई काम नही आ रहा है। खेत मे पानी डालने गए किसान पर जानलेवा हमला करने वाले बाघ ने इस बार खेत मे चर रही गाय को अपना निवाला बनाया है,

बाघ ने बनाया गाय को अपना शिकार,

  बाघ ने अपनी भूख शांत करने के लिए के एक गाय का शिकार कर अपनी भूख शांत की

हमले का वीडियो आया सामने…..

जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया मे इस दावे के साथ वायरल किया जा रहा है की तखतपुर इलाके मे बाघ ने गाय का शिकार किया है।

बाघ ने किया गाय का शिकार, दहशत में ग्रामीण

बाघ के डर से ग्रामीण भय मे जी रहे है, और लगातार बाघ तखतपुर के कुआं के खार में भ्रमण कर अपने शिकार की तलाश कर रही है।

Share this Article