पूर्व विधायक हम सबके श्रद्धेय आदरणीय रोशन लाल अग्रवाल जी का दुखद निधन
अत्यंत दुख के साथ आप सभी को सूचित कर रहे है कि पूर्व विधायक हम सबके श्रद्धेय आदरणीय रोशन लाल अग्रवाल जी का दुखद निधन
आज दिनाँक 01/02/2021 दिन:-सोमवार को दोपहर 01.30 बजे मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम दिल्ली में हो गया,यह रायगढ़ जिला भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है,
उनका पार्थिव शरीर कल *दिनाँक 02/02/2021 को प्रातः रायगढ़ जिंदल एयरपोर्ट पर लाया जाएगा ! शेष कार्यक्रम नीचे निम्न है:
कार्यक्रम समय:-प्रातः 10.30 बजे से 11.30 बजे तक-l
श्रद्धेय रोशन लाल अग्रवाल जी का पार्थिव शरीर जिंदल एयरपोर्ट से ढिमरापुर चौक,केवड़ा बाड़ी चौक,गौशाला पारा,हंडी चौक होते हुए जिला भाजपा कार्यालय पहुँचेगा
समय:-प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12.30 तक : श्रद्धेय रोशन लाल जी के पार्थिव शरीर को *जिला भाजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा!
समय:-दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 01.00 बजे जिला भाजपा कार्यालय से उनके निवास किरोड़ीमल कालोनी,पुराना कामर्स कालेज* ले जाया जाएगा !
समय दोपहर 01.00 से दोपहर 03.00 बजे तक : उनके पार्थिव शरीर को परिजनों के अंतिम दर्शन हेतु निवास स्थान में रखा जाएगा !
समय:-दोपहर 03.00 बजे से उनका पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान से स्थानीय कयाघाट स्थित मुक्तिधाम में दाह संस्कार के लिए ले जाया जाएगा !