बिलासपुर.रतनपुर थाना अंतर्गत ग्राम पोड़ी के तलाब के पास रविवार को पेड़ पर लटकती लाश देखकर हड़कंप मच गया, वही आज तालाब में तैरती लाश देखकर लोगों के होश उड़ गए।आपको बता दें रतनपुर थाना अंतर्गत ग्राम उमरिया दादर कोइलारी पारा निवासी रामदाऊ बिहोर पिता पुसउ राम उम्र 40 वर्ष की खसरिया ग्राम गहरी मुड़ा के तालाब में डूबने से मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक 2 दिन से लापता था, मृतक छेरछेरा मांगने घर से निकला था जिसके बाद से लापता वो था, परिजन उसकी तलास में भटकते रहे,वही
आज खसरिया के गहिला नाला में लापता रामदाऊ बिहोर की लाश पानी मे तैरती मिली, जिसके बाद इस घटना की सूचना तत्काल रतनपुर पुलिस को दी गई, वही मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।