संत लाल साई जी ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए ₹202000 समर्पण निधि समर्पित की श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र समर्पण समिति जिला बिलासपुर के द्वारासवितर्क न्यूज कमल दुसेजाबिलासपुर में समर्पण निधि हेतु घर-घर अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी के तहत समिति के अध्यक्ष डॉ ललित मखीजा सीए प्रदीप पुरी प्रकाश सुंदरानी सदस्यों के द्वारा श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा पहुंचे वह श्री झूलेलाल में मत्था टेका
इस अवसर पर श्री सिंधु अमरधाम आश्रम की तरफ से संत लाल साई जी ने
श्री राम मंदिर निर्माण के लिए
₹202000 का चेक दिया समिति के सदस्यों को सदस्यों ने रसीद काटकर साई जी को दी
साईं जी ने आए हुए रामदूत व राम भक्तों का छाल पहनाकर श्रीफल देकर आशीर्वाद दिया
श्री राम मंदिर निर्माण के लिए शुभकामनाएं दी
व श्री झूलेलाल भक्तों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा भक्तजन अपना अंशदान दे कर इस मंदिर निर्माण में सहभागी बनेहम अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं हम हरिद्वार नहीं जा पा रहे हैं हम मथुरा काशी नहीं जा पा रहे हैं
कोई बात नहीं पर इस मंदिर निर्माण में अपना अंशदान दे कर पुण्य के भागी घर बैठे ही बन सकते हैं
इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा के अध्यक्ष प्रकाश जेसवानी डॉक्टर रमेश कलवानी धर्म जसूजा अनिल पंजवानी पिंटू भाई प्रकाश चाचा
अन्य भक्तजन उपस्थित थे
भवदी
श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र समर्पण समिति जिला बिलासपुर के द्वारा निधि हेतु घर-घर अभियान चलाया जा रहा है
Editor In Chief