खबर का असर : बिलासपुर में अतिक्रमण पर हुई कार्यवाही

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बिलासपुर। 5 मार्च को सवितर्क न्यूज़ के द्वारा शहर के सड़कों पर ठेले वालों, दुकानदारों के द्वारा सामान बाहर निकलकर सड़क पर कब्जा कर यातायात बाधित करने का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।

https://savitark.in/archives/133439

जिससे निगम प्रशासन कुम्भकर्णीय निंद्रा से अल्पकालीन जीवित हो उठा है और आनन फानन में निगम कमिश्नर अमित कुमार के हुक्म पर गुरुवार को नगर निगम अतिक्रमण शाखा और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है।

कब तक चलेगी यह प्रक्रिया

अमूमन ऐसी कार्यवाहियां होते , आपने पहले भी कई बार सुनी होगी। साल में इक्का दुक्का दिखावटी कार्यवाही संबंधित प्रशासन द्वारा कर दी जाती है। फिर कुम्भकर्णीय निंद्रा में लीन हो जाती है। बहरहाल अल्पकालीन राहत हेतु उक्त कार्यवाही तो कर दी गई है। देखना यह है कि समय – समय पर व्यवस्थित क्रम में कार्यवाहियां होती रहे, जिससे यातायात अव्यवस्था से निजात पाया जा सके।

नगर निगम ने सड़क पर कब्जा करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही की है। जिसमे गांधी चौक से जगमल चौक तक नगर निगम अतिक्रमण शाखा की टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 ट्राली सामान जब्त की। इस कार्रवाई के दौरान सामानों की जब्ती बनाने पर कई जगहों में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। वही दयालबंद में सड़क पर छड़ रखने पर सलूजा स्टील पर 25 हजार जुर्माना भी किया गया।

छिटपुट कार्यवाही तो बहाना है ? क्योंकि टैक्स वसूली कराना है ? – जनता की दबी दबी आवाज !

निगम कमिश्नर अमित कुमार ने ऐसे सभी बड़े बकायादारों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिन्होंने सालों से टैक्स ही जमा नहीं किया है। वित्तीय वर्ष के अंतिम तारीख तक बकाया राजस्व तेजी से वसूलने और लक्ष्य पूरा करने को कहा है।

निगम कमिश्नर के निर्देश के बाद वसूली में लगे राजस्व विभाग ने सिर्फ फरवरी माह में ही 4 करोड़ 74 लाख 32 हजार रुपए की वसूली की है और मार्च महीने में 1 से 5 मार्च तक 2 करोड़ 2 लाख 81 हजार रुपए राजस्व वसूला है।

Share this Article