बिलासपुर। पेंड्रा में रहने वाली महिला किसी काम से अपने बच्चों को घर पर छोड़ कर बिलासपुर आई थी। यह घटना 7 जनवरी की है। उसके पीछे घर में 9 साल की बेटी समेत दो बच्चे थे । जब वह वापस लौटी तो उसकी 9 साल की बेटी ने बताया कि उसके पेट और नीचे के हिस्से में तेज दर्द है। महिला ने इसे सामान्य बात समझा। इसके बाद 28 जनवरी को एक बार फिर बच्ची ने पुनः पेट में दर्द होने की शिकायत की। जब उससे इस विषय में गहराई से पूछा गया तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। 9 साल की बेटी ने बताया कि जिस वक्त मां उन्हें घर पर अकेला छोड़कर बिलासपुर गई थी उसी दौरान मौका पाकर पड़ोसी लक्ष्मण सारथी उनके घर में रात को आया था जिसने बच्ची को अकेला देखकर उसके साथ बलात्कार किया था।
यह जानकारी होने पर बच्ची की मां ने पेंड्रा थाने में अपराध दर्ज करवाया। पुलिस ने इस गंभीर मामले में धारा 376 और 4, 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तुरंत ग्राम देवरी कला निवासी 20 साल के लक्ष्मण सारथी पिता काशीराम सारथी को गिरफ्तार कर लिया । रिपोर्ट दर्ज होने के 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने इस मामले में अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है।