इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट स्कूल मंगला में अतिरिक्त कक्ष का कलेक्टर ने किया भूमिपूजन

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

एन.जी.ओ बिलासपुर राउन्ड टेबल 283 द्वारा इस कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है

16-अक्टूबर,2020

बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने आज मंगला स्थित शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में बनाए जा रहे अतिरिक्त कक्ष का भूमि पूजन किया। शहर के एन.जी.ओ बिलासपुर राउन्ड टेबल 283 द्वारा इस कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधोसंरचना भी बेहतर होनी चाहिए ताकि उनका सर्वागींण विकास हो सके।
उल्लेखनीय है कि शासकीय उच्चतर माध्यिमक मंगला का उन्नयन उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम शाला के रूप में किया गया है। इस स्कूल के प्रथम तल में चार अतिरिक्त कक्ष का निर्माण के लिए एन.जी.ओ. द्वारा सहयोग किया जा रहा है। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों का इस प्रकार सहयोग के लिए आगे आना स्वागत योग्य है। कलेक्टर ने कहा कि यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका क्रियान्वयन हम सभी को मिलकर करना है।
कार्यक्रम में जिला शिक्षाधिकारी ए.के. भार्गव, शिक्षा विभाग के सहायक संचालक संदीप चोपड़े, एन. जी. ओ. राउन्ड टेबल 283 के अध्यक्ष नवदीप अरोरा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Share this Article