कोरबा क्षेत्र की जनता को यात्री सुविधाओं को लेकर रेल विभाग द्वारा किये जा रहे सौतेले ब्यवहार के अलावा वायु प्रदूषण व कोयला खनन क्षेत्र की समस्याओं व जनहित के मुद्दे शामिल होंगी
केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा लाये गए तीन काले कृषि क़ानून को लेकर संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
सांसदों ने नारे बाजी करते हुए किसानों के विरोध में लाये गए तीनो कृषि काले कानून को वापस लेने की मांग की गई ।
कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने भी इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया व ये तीनो काले कानून को वापस लेने की मांग की है।
संसद सत्र में शामिल होने दिल्ली पहुची कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने बताया कि संसद सत्र के दौरान वे क्षेत्र की अनेक प्रमुख मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों का ध्यान आकृष्ट कराएंगी जिसमें प्रमुख रूप से कोरबा क्षेत्र की जनता को यात्री सुविधाओं को लेकर रेल विभाग द्वारा किये जा रहे सौतेले ब्यवहार के अलावा वायु प्रदूषण व कोयला खनन क्षेत्र की समस्याओं व जनहित के मुद्दे शामिल होंगी
Editor In Chief