विद्युत विभाग सीपत डिस्ट्रीब्यूशन में पदस्थ लाईन स्पेटर श्री चैतराम सूर्यवंशी जी को अपने विद्युत विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशसित पत्र एवं गोल्ड मैडल से 26 जनवरी को तिफरा डिवीजन कार्यलय में विद्युत विभाग के बिलासपुर संभाग के ईडी भीम सिंह कवंर जी के द्वारा दिया गया
सवितर्क न्यूज राकेश खरे
श्री चैतराम सूर्यवंशी को कार्यक्षेत्र के समस्त विद्युत लाईनों के रखरखाव का कार्य इनके द्वारा जिम्मेदारी पूर्वक सम्पादित करने के साथ ही उपभोक्ताओं की लाईन संबंधी शिकायतों के निराकरण में विशेष योगदान के लिये श्री चैतराम सूर्यवंशी को सम्मान दिया गया सीपत डिस्ट्रीब्यूशन के पहले कर्मचारी है जिससे प्रशस्ति पत्र एवं गोल्ड मेडल मिला है सीपत विद्युत विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने हर्ष वक्त किया