चैतराम सूर्यवंशी जी को अपने विद्युत विभाग के उत्कृष्ट कार्य गोल्ड मैडल दिया गया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

विद्युत विभाग सीपत डिस्ट्रीब्यूशन में पदस्थ लाईन स्पेटर श्री चैतराम सूर्यवंशी जी को अपने विद्युत विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशसित पत्र एवं गोल्ड मैडल से 26 जनवरी को तिफरा डिवीजन कार्यलय में विद्युत विभाग के बिलासपुर संभाग के ईडी भीम सिंह कवंर जी के द्वारा दिया गया

सवितर्क न्यूज राकेश खरे

श्री चैतराम सूर्यवंशी को कार्यक्षेत्र के समस्त विद्युत लाईनों के रखरखाव का कार्य इनके द्वारा जिम्मेदारी पूर्वक सम्पादित करने के साथ ही उपभोक्ताओं की लाईन संबंधी शिकायतों के निराकरण में विशेष योगदान के लिये श्री चैतराम सूर्यवंशी को सम्मान दिया गया सीपत डिस्ट्रीब्यूशन के पहले कर्मचारी है जिससे प्रशस्ति पत्र एवं गोल्ड मेडल मिला है सीपत विद्युत विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने हर्ष वक्त किया

Share This Article