छत्तीसगढ़ बजट: प्रदेश में इस तारीख से सस्ता हो जाएगा पेट्रोल, राज्य के कर्मचारियों को मिलेगा 53 प्रतिशत DAवित्त मंत्री ओपी चौधरी लाल ब्रीफकेस लेकर विधानसभा पहुंचे और बजट पेश किया। इससे पहले उन्होंने अपनी पत्नी के साथ राम मंदिर में पूजा-अर्चना की। महिलाओं के लिए ऐतिहासिक बजट साय सरकार के इस बजट में महिलाओं पर खास ध्यान दिया गया है।
7 वर्किंग वूमन हॉस्टल के लिए 79 करोड़ रुपये का प्रावधान।
सखी सेंटर के लिए 20 करोड़ रुपये का बजट।
नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 42 करोड़ रुपये आवंटित।
महतारी वंदन योजना में बंपर वृद्धि
पिछले साल इस महतारी वंदन योजना का बजट 3,000 करोड़ रुपये था
महतारी वंदन योजना को मिला बंपर फंड, सरकार ने इस बार महिलाओं का रखा खास ध्यान,

महतारी वंदन योजना राज्य सरकार की प्रमुख योजना है। इसके तहत महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाते हैं।
पिछले साल इस योजना का बजट 3,000 करोड़ रुपये था।
इस बार इसे बढ़ाकर 5,500 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
इस योजना का लाभ 70 लाख महिलाओं को मिलेगा।
वित्त मंत्री ने खुद लिखा बजट

महतारी वंदन योजना से लेकर किसानों तक, जानें क्या होगा खास
ओपी चौधरी ने बताया यह बजट अच्छी नीयत और कर्मठता पर आधारित ओपी चौधरी ने बताया कि उन्होंने खुद अपने हाथों से बजट लिखा है। उन्होंने कहा कि यह बजट अच्छी नीयत और कर्मठता पर आधारित है।
राज्य के विकास में महिलाओं की भागीदारी
वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। इसी कारण बजट में महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी गई है।