हाईस्कूल 10वीं बोर्ड परीक्षा: जिले में 10,276 विद्यार्थियों ने दी हिन्दी विषय की परीक्षा

Jagdish Dewangan
2 Min Read

मुंगेली, 03 मार्च 2025// छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आज से प्रारंभ हो गई। पहले दिन हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें जिलेभर से 10,276 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जबकि 338 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार नकल रोकथाम एवं निगरानी के लिए उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। ये दल परीक्षा केंद्रों का सतत निरीक्षण कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के. घृतलहरे ने जांच दल के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुरा, दशरंगपुर और जरहागांव का निरीक्षण किया। वहीं, सहायक संचालक कृषि श्री सुमन सिंह पैकरा के नेतृत्व में दाबो, मदनपुर, फास्टरपुर तथा बीजातराई के परीक्षा केंद्रों की जांच की गई।
इसी प्रकार, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री ए. पी. गौतम के नेतृत्व में पथरिया विकासखंड के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया गया। सहायक नोडल अधिकारी श्री रामनाथ गुप्ता ने बताया कि मुंगेली विकासखंड में 4189 दर्ज विद्यार्थियों में से 4083 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसी तरह लोरमी विकासखंड 4070 दर्ज विद्यार्थियों में से 3917 विद्यार्थियों और पथरिया विकासखंड 2355 दर्ज विद्यार्थियों में से 2276 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिले में हिन्दी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।

Share This Article