महरा समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 72 वा गणतंत्र दिवस

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर.जिला भोई (महरा) समाज बाईसा राज बिलासपुर के द्वारा 72 वां गणतंत्र दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया। इस दौरान बिलासपुर के सामाजिक बंधु श्ज्ञानू भोई जिनको कोरोना वैक्सीन का पहला टिका लगा था उनका सम्मान किया गया। जिनमें समाज के अध्यक्ष अशोक भोई, तोरवा अध्यक्ष सुनील भोई, शिवकुमार भोई, आकाश भोई, सत्रुहन भोई, भरत भोई, तोरवा जयन्त भोई, तोरवा सुभाष चौधरी तोरवा, मुकेश भोई सहित सामजिक बन्धु बड़ी संख्या में मौजूद थे l

Share This Article