CG बोर्ड 12वीं की परीक्षा…2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो गई हैं। पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 2,397 केंद्र स्थापित किए गए हैं। इस वर्ष कुल 2,40,341 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, लेकिन पहले ही दिन करीब 2,000 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए

बोर्ड सचिव ने दी जानकारी

परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा पंचायत और निकाय चुनावों का असर

माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार लगभग 2,000 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे, हालांकि सभी जिलों का डेटा आने के बाद यह संख्या बदल सकती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पहले दिन किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल का मामला सामने नहीं आया। परीक्षा की निगरानी के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों को तैनात किया गया है।

परीक्षा शेड्यूल और जरूरी निर्देश


छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च तक चलेंगी, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना अनिवार्य होगा।

परीक्षा के लिए सख्त निगरानी

इस साल बोर्ड परीक्षा में सख्त नियमों के तहत निगरानी रखी जा रही है। सचिव पुष्पा साहू ने स्वयं स्कूलों का निरीक्षण किया और परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि बिना किसी अनुचित गतिविधि के परीक्षा संपन्न कराना प्राथमिकता है।

Share This Article