देवरीखुर्द में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण अभियान को लेकर देवरीखुर्द में मंगलवार की शाम मातृशक्ति द्वारा सांध्या फेरी निकली गई शाम 4 बजे सैकड़ों महिलाओं का जत्था देवरीखुर्द गदा चौक से वार्ड भ्रमण के लिए निकला इस दौरान महिलाओं ने जय श्री राम के भजनो के साथ पूरे देवरीखुर्द की परिक्रमा की ।फेरी गदा चौक स्थित विधायक प्रतिनिधि बीपी सिंह के घर से होते
देवरीडीह ,सतबहिनिया मंदिर होते हुए पुनः बीपी सिंह के घर पहुँची जहाँ आरती के बाद फेरी का समापन हुआ ।फेरी जिन मार्गों से निकली वहाँ माहौल भक्तिमय हो गया। राम भक्ति में महिला श्रद्धालुओं ने झूमकर नृत्य किया वहीं जय श्रीराम की लय में राहगीरों ने भी स्वर मिलाते हुए जयघोष किया। आज मातृशक्ति द्वारा निकाली गई संध्या फेरी देवरीखुर्द में आकर्षण का केन्द्र रही। फेरी जब सहबहानिया मंदिर पहुँची तो महिला शक्ति ने एक एक कर सतबहनिया दाई से आशिर्वाद लिया जिसके बाद फेरी पुनः देवरीखुर्द चौक स्थित बीपी सिंह के घर पहुंची जहाँ बीपी सिंह द्वारा मातृ शक्ति की आरती उतारकर फेरी का स्वागत किया जिसके बाद उनके निवास प्रांगण स्थित हॉल में भजन कीर्तन व नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में वार्ड नंबर 42 व 43 की महिलाएं शामिल रही ।
“रामकाज” को निकली संध्या फेरी जय श्रीराम के जयघोष से भक्तिमय हुआ देवरीखुर्द ,बीपी सिंह ने आरती उतार मातृ शक्तियों का किया स्वागत

Editor In Chief