सड़क पर बर्थ डे मनाने पर बैन : लंगर-भंडारा करने पर होगी कार्रवाई, चीफ सेक्रेट्ररी ने कहा- सड़कें चलने के लिए हैं इवेंट के लिए नहीं

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

छत्तीसगढ़ सरकार अब बेवजह ट्रैफिक जाम करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने वाली है। सड़क पर बर्थडे मनाने पर बैन लगा दिया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने एक हाई प्रोफाइल बैठक में अधिकारियों को इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में ये मीटिंग बुलाई। इस बैठक में मुख्य सचिव गृह मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, रायपुर एवं बिलासपुर के पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर एवं बिलासपुर के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, परिवहन, नगरीय प्रशासन, विधि विभाग के अफसर थे।

रायपुर में आए दिन किसी न किसी जुलूस प्रदर्शन की वजह से ऐसे जाम के हालात बनते हैं।

इसके बाद मीटिंग में सड़कों पर जन्मदिन मनाने, पंडाल लगाने, भंडारा आयोजित करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की बात तय की गई। बैठक में अफसरांे से कह दिया गया कि चाहे कोई भी व्यक्ति हो यदि सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चीफ सेक्रेट्ररी ने कहा कि ऐसे लोगों पर एंटी-एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियम और दूसरी धाराओं में भारतीय न्याय संहिता के तहत FIR करिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा जन्मदिन, पार्टियां तथा अन्य कोई भी निजी कार्यक्रम सार्वजनिक सड़कों पर आयोजित करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए।

बैठक में चीफ सेक्रेट्ररी के साथ पुलिस महानिदेशक भी मौजूद रहे।

पुलिस को निर्देश बैठक में मुख्य सचिव जैन ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे किसी भी अवैध आयोजन को तुरंत रोकें और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें। एसओपी तैयार करने के निर्देश भी उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए। लोगों के बीच जाकर उन्हें अवेयर करते हुए ये बता दिजिए कि सार्वजनिक मार्गों पर अवैध आयोजन पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।

दोबारा घटना हुई तो पुलिस वालों पर एक्शन लेंगे मुख्य सचिव ने बैठक में ये भी कह दिया कि कहीं घटना रीपिट हुई तो कार्रवाई वहां के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों पर होगी। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष सतर्कता दल (विजिलेंस टीम) गठित करें, जो ऐसी घटनाओं पर नजर रखेंगे और तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

विधायक पर हो चुकी है FIR कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को करीब 7 महीने बाद मिली रिहाई का जश्न मनाया गया। इस जश्न के बाद सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया। इस पर गंज पुलिस ने देवेंद्र यादव, सुबोध हरितवाल, आकाश शर्मा समेत 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

FIR के मुताबिक, देवेंद्र यादव के जेल परिसर से बाहर आने के बाद ये सभी नेता 500 से 600 की संख्या में सड़क पर जमा हो गए। जेल गेट के ठीक सामने कई गाड़ियां खड़ी कर दी गईं, जिससे पूरी सड़क जाम हो गई। चेतावनी दिए जाने के बावजूद किसी ने नहीं सुनी। कई यात्री बसें, आम लोग और एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रहीं।
Share this Article