मंथन मीटिंग हाल में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, संभागायुक्त ने कहा – मतदान लोकतंत्र का आधार

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बिलासपुर। 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मंथन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग ने कहा कि लोकतंत्र का आधार मतदान है। यह एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें हम सभी की सहभागिता शत प्रतिशत सुनिश्चित होती है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान से लोगांे में जागरूकता आई है। मतदान हेतु युवा वर्ग में जो जागरूकता आई है उससे न केवल उनके परिवार जागरूक होंगे अपितु समाज भी जागरूक होगा। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने कहा कि भारत देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहां युवाओं की बड़ी संख्या है। लोकतांत्रिक पद्धति को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। अपने मत का प्रयोग करते हुए हम सभी को देश की उन्नति में सहयोग करना चाहिए।
संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग ने कहा कि जो पात्र है उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिये। मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराना प्रत्येक नागरिक का भी दायित्व है। मतदाता जागरूकता अभियान तभी सार्थक है जब व्यक्ति स्वतंत्र रूप से मतदान के लिए आगे आये। मैं आशा करता हूं कि आप सभी एक जागरूक मतदाता बनेंगे। डाॅ. अलंग द्वारा सभी अधिकारी, कर्मचारियों एवं युवा मतदाताओं को देश की लोकतांत्रिक परम्परा बनाये रखने तथा निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालयीन छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित गीत का भी प्रस्तुतीकरण किया गया।
मतदाता सूची पुनरीक्षण 2021 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया साथ ही नये युवा मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र भी दिया गया।
ई-इपिक लाॅन्च
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज ही इलेक्ट्रानिक फोटो पहचान पत्र (ई-इपिक) लाॅन्च किया गया है। जिसके संबंध में जानकारी कार्यक्रम के दौरान दी गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को इलेक्ट्रानिक फोटो पहचान पत्र प्रदान किया जा रहा है। जिसके आधार पर कोई भी मतदाता अपना फोटो पहचान पत्र मोबाईल या कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर सकेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2021 से लेकर 31 जनवरी 2021 तक ऐसे मतदाता जिन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान अपना नाम मतदाता सूची में पंजीेकृत कराते समय अपना मोबाईल नंबर दर्ज कराया हो वे अपने मोबाईल या कम्प्यूटर पर वोटर हेल्पलाईन मोबाईल ऐप (Android/iOS) या https://voterportal.eci.gov.in/ या https://nvsp.in/ का उपयोग का ई-ईपिक डाउनलोड कर सकेंगे। शेष ऐसे मतदाता जिन्हांेने अपना मोबाईल नंबर मतदाता सूची में दर्ज नहीं कराया है वे 1 फरवरी 2021 से https://kyc.eci.gov.in केवाईसी संपन्न कर ई-ईपिक डाउनलोड कर सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस.उइके, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीश एस, सहायक कलेक्टर ललितादित्य नीलम, उप निर्वाचन जिला अधिकारी, एसडीएम देवेन्द्र पटेल, सभी डिप्टी कलेक्टर, अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article