राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओ का सम्मान समारोह का आयोजन
सवितर्क न्यूज, विवेक देशमुख
बिलासपुर – चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच मार्मिक चेतना वेकफेयर सोसायटी एवं नेहरु युवा केन्द्र बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ग्राम
लोखंडी बिलासपुर में बालिकाओ का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली की राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार श्रीमती हर्षिता पाण्डेय जी के द्वारा अपने
उदबोधन में बालिकाओं को लैंगिक समानता विषय में जानकारी दिया गया एवं उत्कृष्ट बालिकाओ को पुरस्कृत किया गया एवं
सुश्री ललिता मेहर D S P बिलासपुर के द्वारा बालिकाओ को विशेष किशोर पुलिस इकाई की भूमिका के विषय में बताया गया चाइल्ड लाइन डायरेक्टर श्री धनंजय अनुपम जी के द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 नम्बर के कार्य एवं महत्त्व को बताया गया, डीएलएस महाविद्यालय की सहायक अध्यापक एवं मार्मिक चेतना से श्रीमती अंकिता पाण्डेय शुक्ला जी के द्वारा
बालिकाओ गुड़ टच बैड टच के विषय में बताया और नेहरू युवा केन्द्र की कार्यक्रम सहायक श्रीमती आरती मिश्रा जी के द्वारा बालिका शसक्तीकरण के विषय मे बताया गया एवं
सरपंच श्रीमती सावित्री ध्रुव उप सरपंच बसंत
गढ़ेवाल विश्वनाथ पटेल भाजपा मंडल अध्यक्ष गनियारी चाइल्ड लाइन
समन्वयक संदीप राव मोहिते टीम मेम्बर सोमालिया पटेल जनक यादव धनेश रजक नीरज गेमनानी नेहा तिवारी अनुभव शुक्ला श्रीमती लक्ष्मी राव परियोजना अधिकारी, डीएलएस महाविद्यालय के समाज कार्य विभाग के विद्यार्थीगण एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे|