मुंगेली जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 फंदवानी में हुए चुनाव में तरुण पाटले ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को बड़े अंतर से पराजित करते हुए क्षेत्र में अपनी लोकप्रियता और मजबूत जनसमर्थन का प्रमाण दिया है। चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया और आतिशबाजी से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इस दौरान देवांगन समाज के लोगों ने ने तरुण पाटले को माता परमेश्वरी चौक के पास देवांगन समाज के लोगों ने जीत की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। मतगणना के दौरान शुरू से ही तरुण पाटले ने बढ़त बनाए रखी और अंतिम चरण तक यह बढ़त कायम रही।

तरुण पाटले ने अपनी जीत पर जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, यह जीत मेरी नहीं, बल्कि क्षेत्र की देवतुल्य।जनता की है। मैं सभी मतदाताओं का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। आने वाले समय में मैं क्षेत्र के विकास और जनहित में पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगा।

गौरतलब है कि इस चुनाव में तरुण पाटले का मुकाबला कई मजबूत प्रत्याशियों से था, लेकिन उन्होंने अपनी सूझबूझ, जनसंपर्क और विकास की प्रतिबद्धता के दम पर शानदार विजय हासिल की। उनकी जीत से फंदवानी क्षेत्र में नई उम्मीदों का संचार हुआ है और जनता को उनसे विकास कार्यों की बड़ी अपेक्षाएँ हैं। समर्थकों ने मिठाइयाँ बाँटकर और विजय जुलूस निकालकर अपनी खुशी का इजहार किया। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने भी तरुण पाटले को बधाइयाँ दीं और उनके नेतृत्व की सराहना की। तरुण पाटले की इस ऐतिहासिक जीत ने यह साबित कर दिया कि जनता ने परिवर्तन और विकास के लिए उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है। अब सभी की निगाहें उनके आगामी कार्यकाल पर टिकी हैं, जिससे यह देखने को मिलेगा कि वे क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों को कितनी तेजी से आगे बढ़ाते हैं।