कल्याण मंडप का सौंदर्यीकरण शुरू पूर्व पार्षद के ध्यानाकर्षण पर एसईसीएल प्रबंधन ने लिया संज्ञान

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

13-अक्टूबर,2020

कोरबा-(सवितर्क न्यूज़) एसईसीएवल प्रबंधन ने मानिकपुर जर्जर सडक़ को सुधारने तथा कालोनी में स्थित कल्याण मंडप के सौदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिसके तहत जहां मार्ग को डामरीकरण कर चकाचक बनाया जा रहा है। वहीं कल्याणमंडप को सुंदर एवं आकर्षक लुक दिया जा रहा है। दोनों ही कार्य प्रगति पर है। एसईसीएल प्रबंधन इस पर लाखों रूपए खर्च कर रहा है। मार्ग के सुधरने से मानिकपुर वासियों के अलावा एसईसीएल के कामगारों को भी आने-जाने में सुविधा होगी।
ज्ञात रहे जीएम चौक से मानिकपुर पहुंच मुख्य मार्ग काफी जर्जर हो गया था तथा इस पर आवागमन में काफी परेशानियां हो रही थी। जिसे देखते हुए पूर्व पार्षद सीताराम चौहान ने एसईसीएल प्रबंधन से जर्जर मार्ग को शीघ्र सुधारे जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा था। जिस पर प्रबंधन द्वारा दशहरा पर्व से पूर्व मार्ग को सुधारे जाने का आश्वासन दिया था। इस आशवासन पर अमल करते हुए एसईसीएल प्रबंधन ने मार्ग को मरम्मत कराने के साथ ही डामरीकरण का कार्य प्रारंभ किया है। जो प्रगति पर है। इस प्रकार श्री चौहान ने मानिकपुर कालोनी में स्थित कल्याण मंडल के सौंदर्यीकरण की मांग भी रखी थी। जिस पर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कल्याण मंडल का सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया है और इसे सुंदर और आकर्षक बनाया जा रहा है।

Share this Article

You cannot copy content of this page