बालोद: टटेंगा गांव के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का किया बहिष्कार, सूना पड़ा मतदान केंद्र

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

प्रशासनिक उपेक्षा से नाराज ग्रामीणों ने नहीं डाला वोट, विकास कार्यों की अनदेखी बनी वजह

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में डौंडी लोहारा ब्लॉक के टटेंगा गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। मंगलवार सुबह से ही गांव का मतदान केंद्र सूना पड़ा रहा, जबकि जिले के अन्य 543 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रही।

ग्रामीणों की मुख्य मांगें

  • ग्राम पंचायत टटेंगा से आश्रित गांव कसही को अलग कर टटेंगा को पूर्ण पंचायत का दर्जा दिया जाए।
  • गांव तक जाने वाली जर्जर सड़क की जल्द मरम्मत की जाए।
  • विधायक द्वारा घोषित मंदिर निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।

ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के सरपंच और पंच पदों के लिए किसी भी उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा। उनका कहना है कि प्रशासन से उनकी वर्षों पुरानी मांगों को पूरा करने की लगातार गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक समाधान नहीं मिला है। विकास कार्यों की अनदेखी और प्रशासनिक उदासीनता से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर विरोध जताया।

Share This Article