पेंड्रा नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। उन्होंने बड़ी राजनीतिक पार्टियों को कड़ी शिकस्त देते हुए जनता का अपार समर्थन प्राप्त किया। नगर में विशाल विजय रैली
जीत के बाद नगर में एक भव्य विजय रैली निकाली गई, जिसमें हजारों समर्थकों ने भाग लिया। रैली ताइट से होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी और सर्वप्रथम दुर्गा मंदिर पहुंची, जहां राकेश जलान ने मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया।
उत्साह और आतिशबाजी के साथ पहुंची रैली

राकेश जालान की ऐतिहासिक जीत!
नगरवासियों ने बड़े उत्साह और आतिशबाजियों के साथ जीत का जश्न मनाया। जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम हुए और लोगों ने फूल-मालाओं से नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष का अभिनंदन किया।
जनता के अपार समर्थन पर राकेश जालान ने दिया धन्यवाद
रैली के अंत में, अपने निवास स्थान पर पहुंचकर राकेश जालान ने जनता का आभार व्यक्त किया और कहा, “यह जीत जनता की जीत है। नगर के विकास के लिए मैं पूरी ईमानदारी से काम करूंगा।”
ऑटो छाप से पेंड्रा नगर अध्यक्ष बने,

बड़ी पार्टियों को दी मात…
नगर में चारों ओर जश्न का माहौल बना रहा, और समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ नाच-गाकर इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया।