राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण समिति बिलासपुर के शिकायत पर महिला के खिलाफ अवैध चंदा वसूली में अपराध दर्ज किया गया

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

*राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण समिति बिलासपुर के शिकायत पर महिला के खिलाफ अवैध चंदा वसूली में अपराध दर्ज किया गया*

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दान लिया जा रहा है। इस क्रम में बिलासपुर में एक महिला पर अयोध्या श्रीराम मंदिर के बारे में गलत एव भ्रामक जानकारी देकर अवैध रूप से धन उगाही का मामला सामने आया है

श्रीराम मदिर निधि समर्पण समिति के अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने कथित महिला पत्रकार उषा आफले के खिलाफ धारा 419 और 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

श्रीराम मदिर निधि समर्पण समिति के अध्यक्ष डॉ. ललित माखीजा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कर बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण समिति के माध्यम से वे अधिकृत रूप से निधि संग्रह कर रहे हैं, जिसके लिए दानदाता को वैधानिक रसीद व कूपन प्रदान की जा रही है।

सोशल मीडिया से मिली जानकारी मे उन्होंने बताया कि फेसबुक और वाट्सएप के माध्यम से जानकारी मिली कि भारतीय नगर बिलासपुर निवासी कथित महिला पत्रकार उषा आफले अपने निजी लाभ के लिये रसीद छपवाकर निजी एकाउंट में राशि संग्रह कर रही है।

जबकि वे श्रीराम मंदिर निधि समर्पण समिति की ओर से किसी भी प्रकार से अधिकृत नहीं है, और ना ही उन्हें कोई भी रसीद या कूपन जारी किया गया है।

चंदा के लिए निजी बैंक अकाउंट नंबर माखीजा ने चंदा इकट्ठा करने के लिए जारी स्टेट बैंक कलेक्ट्रेट ब्रांच का अकाउंट नंबर 10597751441 को उषा आफले का निजी सेविंग अकाउंट बताते हुए कहा कि अन्य कोई व्यक्ति, संस्था अथवा संगठन इसका प्रिंट व्यक्तिगत रूप से नहीं कर सकता है।

महिला के कृत्य को गैर कानूनी बताते हुए लोगों की आस्था और भावनाओं के साथ खिलवाड़ किए जाने की बात कहते महिला और उनके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई

सिविल लाइन थाना प्रभारी सनीप रात्रे ने बताया कि श्रीराम मंदिर निधि समर्पण समिति बिलासपुर के सदस्यों ने एक महिला के खिलाफ लिखित शिकायत की है।

शिकायत के आधार पर धारा 419, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। जांच के बाद तथ्यों के आधार संबंधित महिला के खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी।

डॉ विनोद तिवारी ने कहा समिति ने जिनको अधिकृत किया है वे सभी बस्ती और नगर की टोली मिलकर समर्पण ले रहे है |

डॉ मनीष राय ने कहा कि राम काज भगवान राम जी मर्यादा पुरूषोत्तम के जीवन और दर्शन को जन संग्रह के साथ पहूंचाना एवं हिन्दूत्व को जोड़ना है |

इस प्रकार की अवैध वसूली करके वो महिला खुद पाप की भागीदार बन रही है उसका राम ही जाने क्या होगा | हम सभी ने मिलकर कानून के समक्ष अपनी बात रख दी है अब बिलासपुर पुलिस की जिम्मेदारी बनती है

ऐसे अपराधी तत्वो के साथ क्या करना चाहिए | इस अवसर पर समिति के सदस्य डाॕ. मनीष राय, डॉ विनोद तिवारी, संदीप गुप्ता, मनीष मोटवानी, प्रफुल शर्मा, सौरभ दुबे , राजेश सिंह, अपूर्व श्रीवास्तव, उचित सूद, जितेन्द्र चौबे, अनमोल झा, सौमित्र गुप्ता, राजीव अग्रवाल एवं सैकड़ों राम भक्त उपस्थित रहे |

Share This Article