जगदलपुर सवितर्क न्यूज प्रकाश झा और विवेक देशमुख
बकरे की हड्डी को शेर की हड्डी बता लोगो से ठगे पैसे, आरोपी पहुँचा सलाखों के पीछे
जगदलपुर। शेर का नकली नाखून व हड्डी बेचकर लोगो से धोखाधड़ी करने वाले 2 लोगो को कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों की माने तो ये दोनों आरोपी इतने शातिर है कि बकरे की हड्डी को घिस कर उसे कलर व पालिश कर शेर के नाखून का शक्ल दे दिया करते थे
और अपने ग्राहकों से मोटी रकम ऐंठ लिया करते थे। मामले की ज्यादा जानकारी देते हुवे कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि मोतीतलाब पारा के रहने वाले यासिर आलम ने रिपोर्ट दर्ज कराया
कि महारानी वार्ड एफ0सी0आई0 गोदाम के पीछे रहने वाले दिलिप
बनिक ने उन्हें बीमारी से निजात दिलाने के नाम पर शेर की नकली हड्डी बेच दी है।
मामले की जाँच में पता चला कि दिलीप बनिक इन नकली सामानो को शहीद पार्क के सामने रहने वाले ओष्पू बर्मन से लेता था
और ग्रहको की तलाशकर उन्हें मोटी रकम में बेच दिया करता था दोनों आरोपियों से पूछताछ इन्होंने अपना गुनाह कबूल किया है
इनके पास से 02 नग बीर नख, 01 नग टुटा हुआ थीर नख, 01 नग नाखुन, 01 नग दांत, 01 नग हड्डी की टुकड़ा एवं नगदी रकम 3,000 रूपये बरामद किया गया।
Editor In Chief