लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को रतनपुर पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार, जप्त की लूट की रकम

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रतनपुर.थाना अंतर्गत ग्राम भरारी निवासी संजय कुमार खरे जो बिलासपुर जाकर पेंटिग पोताई का काम करता है। 19 जनवरी को वह अपने साथी संतोष सूर्यवंशी के साथ बिलासपुर से काम करके अपनी मोटर सायकल से घर लौट रहे थे। करीब रात करीबन 08.00 बजे भरारी नहर के पास पहुंचे ही थे कि उसी समय उसके पीछे से एक मोटर सायकल में 03 लोग आये और उनका रास्ता रोक मारपीट कर जेब में रखे सैमसंग का मोबाईल और संतोष की जेब से 700 रू. नगदी निकाल लिये। उसी समय बिलासपुर से काम करके लौट रहे गांव के प्रवीण सूर्यवंशी, सुरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, रामकिशन रत्नाकर , रमेश कुमार सूर्यवंशी , रमाकांत क्रांतिकर को भी वो तीनों व्यक्ति रोक लिये और उनको भी डरा धमका कर प्रवीण का MI मोबाईल एवं 500 रू. , सुरेन्द्र का सैमसंग कीपैड मोबाईल एवं 500 रू. , रामकिशन रत्नाकर का जियो किपैड मोबाईल एवं 1000 रू. , रमेश सूर्यवंशी का माइक्रोमैक्स सरकारी मोबाईल एवं 200 रू. को रमाकांत का 100 रू. एवं आधारकार्ड लूट पाट करने के बाद तीनों अपनी बिना नम्बर की नीले काले रंग की पल्सर मोटर सायकल में जलसो की तरफ भाग गये।

घटना की सूचना पर रतनपुर पुलिस घेरा बंदी करलूटपाट करने वाले जलसो निवासी राकेश वर्मा , विजय ध्रुव को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट पाट किये मोबाइलों व रुपयों को बरामद कर लिया है वही एक आरोपी राहुल वर्मा फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Share This Article