नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा अभियान, दोनों ओर से भीषण मुठभेड़ जारी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

अबूझमाड़ की सीमा पर घिरे नक्सली, भागने के सभी रास्ते किए बंद

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ अबूझमाड़ के घने जंगलों में हो रही है, जहां डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त टीम ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया है। दोनों ओर से लगातार फायरिंग हो रही है और सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है।

सूचना के आधार पर शुरू हुआ ऑपरेशन

सुरक्षाबलों को हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद इस ऑपरेशन की शुरुआत की गई। सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके को घेराबंदी में ले लिया। नक्सली भागने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षाबलों ने उनके सभी पलायन मार्ग बंद कर दिए हैं।

बड़ी सफलता के संकेत, ऑपरेशन जारी

सुरक्षाबलों को इस ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिलने की संभावना है। अब तक किसी सुरक्षाकर्मी के हताहत होने की खबर नहीं है। फोर्स ने नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर करने या उन्हें मार गिराने के लिए मोर्चा संभाल रखा है।

अबूझमाड़: नक्सल गतिविधियों के प्रमुख क्षेत्र

नारायणपुर और अबूझमाड़ के घने जंगल लंबे समय से नक्सलियों की गतिविधियों के केंद्र रहे हैं। सुरक्षाबलों ने हाल के महीनों में इस क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों को तेज कर दिया है। मौजूदा मुठभेड़ भी इसी रणनीतिक अभियान का हिस्सा है।

स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील

सुरक्षाबलों ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे नक्सलियों की गतिविधियों की जानकारी साझा करें और शांति बहाली के प्रयासों में सहयोग करें। इससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास और स्थिरता लाने में मदद मिलेगी।

Share this Article