अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति दिल्ली के आवाह्न पर कल 18 जनवरी को”महिला किसान दिवस”के रूप में निकाली जाएगी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

* *हम भारत के लोग किसान मजदूर महासंघ बिलासपुर के किसान आंदोलन के 28 वे दिन पर नेहरू चौक में सर्व दलीय

सवितर्क न्यूज, कमल दुसेजा

एवम् सर्व सामाजिक संगठनों की बैठक किसान आंदोलन के संयोजक श्याम मूरत कौशिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई।*

*बैठक में निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति दिल्ली के आवाह्न पर कल 18 जनवरी को”महिला किसान दिवस” एवम् “26 जनवरी को” बिलासपुर में “एक विशाल ट्रेक्टर ट्राली मार्च” दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों के साथ निकाली जाएगी।*।
*अगली बैठक 20 जनवरी को शाम 4 बजे होगी जिसमें”ट्रेक्टर ट्रोली रैली” का रूट फायनल किया जाएगा। साथ ही गावो में किसानों से संपर्क कर उन्हें ट्रेक्टर सहित रैली में शामिल होने हेतु आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया।*

*आज के धरना प्रदर्शन एवम् बैठक में श्याम मूरत कौशिक, पवन शर्मा, अंबिका कौशिक, श्याम पटेल, एड लखन सिंह, आशा सुबोध, एड सलीम काजी, डॉ अशोक शिरॉटे, नंद कश्यप, लल्लन राम,भोला साहू, मो आसिफ भाभा, पूजा प्रजापति, विजय लता, शोभना ध्रुव, रजनी परिहार, विश्राम कौशिक, धनीराम कौशिक, राजकुमार, विश्राम वस्ट्रकार सहित अनेक पार्टी एवम् सामाजिक संगठन के नेता गण उपस्थित रहे।*

Share This Article