12-अक्टूबर,2020
बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} घर में घुसकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को बिल्हा पुलिस ने गिरफ्तार किया
है। 6 अक्टूबर की रात को बिल्हा क्षेत्र की निवासी नाबालिक अपने घर पर कथरी ओढ़ कर सोई हुई थी। इसी दौरान मौका पाकर घर में श्यामू सारथी घुस आया। उसने एक झटके में युवती के शरीर से कथरी को खींच कर फेंक दिया और फिर अनाचार की नियत से उसे दबोच लिया। श्यामू अपने मकसद में कामयाब हो पाता इससे पहले ही नाबालिक युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे घबराकर श्यामू सारथी भाग खड़ा हुआ। इस मामले में बिल्हा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद पुलिस की टीम ने किरारी से घेराबंदी कर आरोपी श्यामू उर्फ श्याम सारथी को धर दबोचा, जिसके खिलाफ धारा 354, 452 और 8 पोस्को एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। पता चला कि पुलिस ने उसे सही समय पर दबोच लिया नहीं तो वह कहीं बाहर भागने की तैयारी में था, लेकिन इससे पहले कि वह अपने मकसद में कामयाब हो पाता पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Editor In Chief