श्रवण बाधित बालिका आवासीय विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान, विद्यार्थियों ने ली मतदान की शपथ

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

“वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” थीम पर रंगोली व पेंटिंग का प्रदर्शन

बिलासपुर: सत्य साईं हेल्प वे श्रवण बाधित बालिका आवासीय विद्यालय में स्वीप अभियान के तहत समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से बिलासपुर के सभी मतदाताओं से अपील की गई कि वे 11 फरवरी 2025 को नगरीय निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और शहर के सुव्यवस्थित विकास में योगदान दें।

रंगोली और पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता का संदेश

विद्यालय के विद्यार्थियों ने “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” थीम पर रंगोली और पेंटिंग बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में विद्यालय की संचालिका ममता मिश्रा, प्राचार्या दीपिका मिश्रा सहित शांति यादव, शालिनी विशाल, अशोक तंबोली, आलोक वालिम्बे, जया मजूमदार, रेखा ध्रुव, सावित्री केशरवानी और कांति मरावी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Share this Article