प्रदेश में कोरोना के 383, पोजिटिव मरीजों की पहचान हुई है जबकि 8 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

प्रदेश में कोरोना के 383, पोजिटिव मरीजों की पहचान हुई है जबकि 8 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है

सवितर्क न्यूज

राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 338, मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से अब तक 2 लाख 83 हजार 848, लोगों ठीक हो चुके है

अभी तक कोरोना से 3 हजार,575, लोगों की मौत हुई है

प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार ,932, है प्रदेश में आज 21, हजार,859, लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है

Share This Article