बिलासपुर.वार्ड क्रमांक 49 में बोर खनन को लेकर निगम और रहवासियों में तनातनी हो गई। राजकिशोर नगर में रहने वाले करीब 15 परिवार गॉर्डन के पास बोर खनन नही करने पर अड़े रहे उनका कहना था कि बोर को यहाँ न खोद कर कही और बोर की खुदाई की जाए। इसी बात पर निगम अधिकारी और वार्डवासियों के बीच सोमवार को बहस होती रही।
जिसके बाद निगम अमला मंगलवार की सुबह मौके पर पहुंच लोगों को समझाइश दी।जिसके बाद बोर खनन की प्रक्रिया शुरू की गई। इस पूरे मामले में यहाँ की पार्षद संध्या तिवारी के ऊपर भी लोगों के सौतेलापन करने का आरोप लगाते रहे।
वार्ड में रहने वाले एक रहवासी ने बताया कि चंदन कालोनी में रहने वाले लोगों को पानी उपलब्ध करने इस क्षेत्र में बोर खनन किया जा रहा है। जिससे भविष्य मे हमे पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा। वही जब पार्षद से इस बारे में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि चंदन कालोनी क्षेत्र में गन्दा पानी निकल रहा है जिसके चलते ही काली बड़ी क्षेत्र में बोर खनन कराया जा रहा है।
Editor In Chief