बिलासपुर. काका पहाड़ के जंगल में खुड़िया बांध के किनारे सागौन प्लांटेशन में आज सुबह एक लावारिस ऑटो मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह लावारिस हालत में पड़े इस ऑटो को देखा । इस मालवाहक ऑटो का इंजन गायब था। टंकी खोलकर इंजन भी निकाल दिया गया है। वही गाड़ी के कागजात आसपास बिखरे पड़े हैं । पास ही एक रस्सी भी पड़ी हुई है। किसी अनहोनी की आशंका से लोगों ने रतनपुर पुलिस को इसकी सूचना दे दी।
मालवाहक ऑटो क्रमांक cg10 af 7538 के चालक का मोबाइल नंबर भी उस पर लिखा हुआ है, जिस से संपर्क करने पर पता चला कि ऑटो सरकंडा शिव घाट में रहने वाले संजय सूर्यवंशी की है, जिन्होंने अपने मालवाहक ऑटो को अपने घर के सामने खड़ा किया था, जो शुक्रवार को चोरी हो गई थी । उन्हें पता भी नहीं था कि उनका ऑटो कहां है । माना जा रहा है कि वाहन चोर ऑटो को चुरा कर जंगल में ले गए ,जहां इंजन और इंजन आदि निकालकर ऑटो को लावारिस हालत में छोड़कर भाग गए।