अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट का सामाजिक मिलन व भ्रमण कार्यक्रम ताला गांव में संपन्न हुआ
भ्रमण के दौरान बैठक में ट्रस्ट द्वारा कई निर्णय लिए गए व बच्चों महिलाओं के प्रतियोगिताएं आयोजित की गईबिलासपुर।अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट द्वारा भ्रमणव सामाजिक मिलन कार्यक्रम समीपस्थ ऐतिहासिक व पर्यटन स्थल ताला गांव में आयोजित की गई ।ज्ञात हो तकरीबन 50 सदस्यों के एक ग्रुप को लेकर 17 जनवरी को प्रातः नौ बजे बस के द्वारा अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की टीम रवाना हुई ।ताला गांव में पहुंचकर ट्रस्ट के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सामाजिक मिलन की बैठक व भ्रमण सहित बच्चों और महिलाओं के बीच में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सिंह बैस ने बताया कि इस भ्रमण व सामाजिक बैठक के दौरान हुई बैठक में कई निर्णय भी लिए गए। बैठक में सभी सदस्यों के बीच ट्रस्ट के आगामी कार्य संचालन व भविष्य में किए जाने वाले क्षत्रिय हित व समाज सेवा हेतु किए जाने वाले आगामी दिनों में आयोजित किये जाने वाली कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने हेतु सभी से विचार विमर्श किया गया । बैठक में सर्व सहमति से कई निर्णय लिए गए।
बैठक के पश्चात ताला गांव भ्रमण स्थल का सभी सदस्यों ने घूम घूम कर वहां के ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी ली।यहां के ऐतिहासिक महत्व और जानकारियों से अवगत हुए। ज्ञात हो ताला गांव में विश्व की एकमात्र ऐसी प्रतिमा है जिसे रूद्र शिव के नाम से जाना जाता है। यह अपने आप में अद्भुत मूर्ति है । ग्रेनाइट पत्थर की यह मूर्ति पुरातात्विक महत्व से बहुमूल्य है। जानवरों के आकार से यह प्रतिमा गढी गई है ।यहां पर राधेश्याम व राम और सीता जी के अलावा बजरंगबली की भी मंदिर हैं। यहांकाफी श्रद्धालु और पर्यटक रोजाना पहुंचते हैं। ताला गांव पर्यटन स्थल मनियारी नदी के तट पर स्थित है।यहां पर मनियारी नदी पर ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने वोटिंग का भी आनंद लिया। इसके पश्चात भोजन उपरांत ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई बैठक में कई आवश्यक विषयों पर चर्चा की गई वह कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और सभी सदस्यों ने इस पर अपनी सहमति जताते हुए आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की। अंत में महिलाओं व बच्चों के बीच नेबू बैलेंस एवं फुटबॉल बैलेंस व चम्मच दौड सहित कई अन्य प्रतियोगिताएं की गई।
प्रतियोगिता में विजयी प्रतिस्पर्धी यों को पुरस्कृत किया गया।
इस भ्रमण व सामाजिक बैठक कार्यक्रम में अर्जुन सिंह रमेश सिंह राजेंद्र सिंह चौहान शैलेंद्र सिंह चौहान संजय सिंह सोमवंशी अभिषेक सिंह बैंस शकुंतला सिंह कल्पना सिंह लता सिंह शशी सिंह सुनीता सिंह इंदू सिंह मोनी सिंह मिनी सिंह सुचिता सिंह पूजा सिंह छवि सिंह पिंकी सिंह नीता सिंह रीना सिंह माया सिंह गुड़िया सिंह दिग्विजय सिंह पूर्वी सिंह मिष्ठी सिंह अभी सिंह सहित सदस्य गण शामिल थे।
अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट भ्रमण कार्यक्रम ताला गांव में संपन्न हुआ भ्रमण के दौरान बैठक में ट्रस्ट द्वारा कई निर्णय लिए गए व बच्चों महिलाओं के प्रतियोगिताएं आयोजित की गई

Editor In Chief