शहर के 6 टीआई और 6 एसआई भेजे गए नए थाने, देखिये लिस्ट

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने प्रशासनिक दृष्टि से जिले के 6 थानों के टीआई के प्रभार में बदलाव करते हुए नए थानों में ट्रांसफर किया है, जिनमें कलीम खान को सिटी कोतवाली से तारबाहर, शीतल सिदार कोनी से सिटी कोतवाली, प्रदीप आर्य तारबाहर से सायबर सेल, प्रवीण राजपूत मंगला यातायात से पचपेड़ी भेजा गया है वही 6 उपनिरीक्षकों को भी अलग अलग थानों में पोस्ट किया गया है।

Share This Article