देवरीखुर्द अपडेट:-चाचा के घर जा रहे युवक को पड़ोसी ने पीटा, बीच बचाव करने पहुँचे माँ और भाई

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर. रविवार रात बिना वजह के झगड़े में पड़ोसी ने एक युवक की पिटाई कर दी। इस दौरान युवक की मां और भाई शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचे तो उन्हें भी बाल पकड़कर पीटा और ईंट से सिर फोड़ दिया। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, देवरीखुर्द निवासी शिबू निर्मलकर रविवार रात करीब 8.30 बजे अपने भाइयों लोकेश और दीपू के साथ चाचा संतोष निर्मलकर के घर अटल आवास जा रहा था। मंशाराम गली के पास पहले से किशोर, गोकुल और अन्य लोगों के साथ खड़े कपिल ने शिबू को आवाज देकर बुलाया और कहां जा रहे हो पूछा। आरोप है कि उसके चाचा के घर जाने की बात बताते ही कपिल ने गालियां देने लगा।

फिर कमर से बेल्ट निकालकर पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह तीनों भाई वहां से भागकर अपने घर पहुंचे और मां को सारी बात बताई। इस पर उनकी मां परमेश्वरी मारपीट का कारण पूछने के लिए कपिल के घर पहुंची। आरोप है कि इसी दौरान कपिल पीछे से आया और परमेश्वरी के बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। तभी बड़ा भाई दीपक पहुंचा तो उसे भी गाली-गलौज करते हुए ईंट से सिर फोड़ दिया।

Share This Article