मुंगेली, त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अब तक 49 अभ्यर्थियों ने 55 नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 24 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिनमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 डिंडौरी से श्रीमती संध्या साहू, क्षेत्र क्रमांक 03 बोड़तराकला से श्रीमती दीपबाई खाण्डेकर एवं श्रीमती रत्ना काठले, क्षेत्र क्रमांक 04 मनोहरपुर से श्रीमती शांति भास्कर एवं श्रीमती हेमलता बंजारे, क्षेत्र क्रमांक 05 औराबांधा से श्रीमती छैलीबाई साहू, श्रीमती सुभद्रा शुक्ला और श्रीमती राजकुमारी चंद्राकर, क्षेत्र क्रमांक 06 दशरंगपुर से श्री मकराल यादव एवं श्री श्रीकांत पाण्डेय, क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से श्री कुलेश्वर सिंह बारमते एवं श्री टेकराम, क्षेत्र क्रमांक 09 पण्डरभट्ठा से श्री विष्णु खाण्डे, श्री दाऊसिंह परिहार और श्री लक्ष्मीकांत भास्कर, क्षेत्र क्रमांक 10 लौंदा से श्रीमती चमेली अशोक सिंह एवं श्रीमती फारूका बेगम खान, क्षेत्र क्रमांक 11 जुनवानी से मंजू एवं श्रीमती अनिला बाई राजपूत और क्षेत्र क्रमांक 12 मोहभट्ठा से श्री संजय तिवारी, श्री नेतराम साहू, श्री तारन टण्डन, श्रीमती गोविंदराम साहू एवं श्री दिलीप कुमार कौशिक ने नामांकन पत्र दाखिल किया। गौरतलब है नाम निर्देशन की प्रक्रिया 03 फरवरी तक, संविक्षा 04 फरवरी, अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि 06 फरवरी निर्धारित है।