14 साल की छात्रा नैंसी गौतम की निर्मम हत्या: रेलवे के खाली मकान में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

मनेंद्रगढ़। शहर में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब 14 साल की 8वीं कक्षा की छात्रा नैंसी गौतम का शव रेलवे के लोको कॉलोनी स्थित एक खाली मकान से बरामद हुआ। नैंसी निजी स्कूल की छात्रा थी, और घटना उस समय की है जब वह स्कूल से घर लौट रही थी।

पुलिस ने घटनास्थल से एक लोहे की रॉड बरामद की है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों में इस हत्या को लेकर गहरा आक्रोश और भय का माहौल है। परिजनों की हालत बेहद खराब है, वे लगातार रो रहे हैं।

मनेंद्रगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हत्यारे गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। इस हत्याकांड ने शहर में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share this Article