बेमेतरा कांग्रेस अध्यक्ष का इस्तीफा: नगरीय निकाय चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक उलटफेर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को करारा झटका लगा है। बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा है।

पूर्व विधायक को समन्वयक बनाए जाने पर नाराजगी

बंसी पटेल ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को नगरीय निकाय चुनाव के लिए समन्वयक बनाए जाने से उन्हें दरकिनार किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू ने जातिगत आधार पर निर्णय लिया, जिससे उन्हें ठेस पहुंची।

नगर पालिका प्रत्याशी चयन पर भी उठाए सवाल

पटेल ने बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सुमन गोस्वामी के चयन पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।

राहुल गांधी सहित शीर्ष नेताओं को भेजी प्रतिलिपि

बंसी पटेल ने अपना इस्तीफा मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजने के साथ ही इसकी प्रतिलिपि राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी प्रेषित की है।

Share this Article