भिलाई स्टील प्लांट में तेंदुए की दहशत: 7 टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटीं

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

भिलाई, 30 जनवरी 2025: छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में तेंदुए की मौजूदगी से इलाके में हड़कंप मच गया है। तेंदुए का वीडियो सामने आने के बाद बीएसपी प्रबंधन और वन विभाग अलर्ट हो गए हैं। तेंदुए के भिलाई पहुंचने की पुष्टि डीएफओ चंद्रशेखर सिंह परदेसी ने की है। उनका कहना है कि तेंदुआ दल्लीराजहरा के जंगल से भटकते हुए मालगाड़ी के जरिए भिलाई स्टील प्लांट तक पहुंचा है।

तेंदुआ घूम रहा है प्लांट क्षेत्र में

डीएफओ परदेसी के अनुसार, पिछले दो दिनों से तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हो चुकी है, और प्लांट के विभिन्न हिस्सों में उसके पंजों के निशान पाए गए हैं। तेंदुआ इस दौरान एक गाय का शिकार भी कर चुका है। वन विभाग, CISF बल और मैत्री बाग की टीम ने उसे पकड़ने के लिए सक्रिय रूप से काम शुरू कर दिया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 7 टीमें तैनात

तेंदुए का रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार रात से शुरू कर दिया गया है, जिसमें कुल 7 टीमें शामिल हैं। इन टीमों में वन विभाग के विशेषज्ञ, CISF और मैत्री बाग के सदस्य भी हैं। वन विभाग ने तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कई स्थानों पर ट्रैप कैमरे और पिंजरे लगाए हैं। ड्रोन की मदद से भी तेंदुए की लोकेशन ट्रैक की जा रही है, ताकि उसे सुरक्षित रूप से पकड़ा जा सके।

लोगों से सुरक्षा की अपील

डीएफओ परदेसी ने भिलाई के नागरिकों से अपील की है कि वे सुनसान क्षेत्रों में न जाएं और समूह में रहें। प्लांट में सुरक्षा को लेकर कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।

Share This Article