महाकुंभ में फिर लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर हुए खाक- मचा हड़कंप जानिए अपडेट

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. महाकुंभ के सेक्टर-22 में आग लगने से कई पंडाल जल गए. हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लिया है. इस घटना में कोई जन हानि की सूचना नहीं है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अधिकारी श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं.

इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा

जानकारी के मुताबिक आग लगने की इस घटना में 15 टेंट जलकर खाक हो गए हैं. आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल अग्निशमन दल को सूचित किया गया. हालांकि टीम को टेंट तक पहुंचने में कठिनाई हुई क्योंकि वहां पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं था. इसके बाद भी अग्निशमन दल समय पर पहुंचा और बिना किसी बड़ी घटना के आग पर काबू पाया.

पहले भी हो चुकी हैं आग की घटनाएं

अग्निशमन विभाग के अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया, “हमें आज छतनाग घाट थाना क्षेत्र में 15 टेंटों में आग लगने की सूचना मिली. तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया. एसडीएम के अनुसार, यह एक अनधिकृत टेंट था जिसे यहां लगाया गया था. स्थिति नियंत्रण में है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.”

फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है।

हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई

बता दें कि इससे पहले भी दो बार आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. महाकुंभ मेले के सेक्टर 2 में दो कारों में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया था. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था और समय रहते फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पा लिया था. इससे पहले 19 जनवरी को महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में एक और आगजनी की घटना हुई थी, जब एक शिविर में रखे घास-फूस में आग लग गई थी. इस घटना में करीब 18 शिविर जलकर खाक हो गए थे. हालांकि, फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तत्परता से आग पर काबू पाया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी.

Share this Article