सीएम साय की समीक्षा बैठक आज, बोर्ड परीक्षाओं और शिक्षा व्यवस्था पर होगी अहम चर्चा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक लेंगे। यह बैठक मंत्रालय में सुबह 11:30 बजे शुरू होगी, जिसमें छात्रों की शिक्षा, परीक्षा व्यवस्थाओं और शिक्षकों की चुनावी ड्यूटी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री कार्यालीन कार्यों में व्यस्त रहेंगे और शाम 5:20 बजे सीएम हाउस लौटेंगे।

चुनाव के बीच बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पर रहेगा फोकस

प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का माहौल है, ऐसे में कई शिक्षकों की ड्यूटी चुनावी प्रक्रिया में लगाई जाएगी। इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में परीक्षा तैयारियों पर विशेष चर्चा करेंगे।

1 मार्च से शुरू होंगी 12वीं की परीक्षाएं, 3 मार्च से 10वीं की परीक्षाएं

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं का टाइम-टेबल जारी कर दिया है।

  • 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक चलेगी।
  • 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित होगी।

फरवरी महीने में अधिकतर अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित की जाती हैं, ताकि कमजोर छात्रों को परीक्षा के लिए विशेष रूप से तैयार किया जा सके। आज की बैठक में इन कक्षाओं की निगरानी और परीक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा होगी।

Share this Article