कोरबा मेडिकल कॉलेज में हंगामा: सुरक्षाकर्मियों ने डीन के खिलाफ खोला मोर्चा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कोरबा: जिला अस्पताल के मेडिकल कॉलेज में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने डीन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आरोप है कि डीन केके सहारे ने नाइट ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी दिलीप कुमार को सरेआम थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद गुस्साए सुरक्षाकर्मियों ने काम बंद कर दिया और मेडिकल कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सुरक्षाकर्मियों की मांग – डीन मांगे माफी

सुरक्षाकर्मियों ने चेतावनी दी है कि जब तक डीन सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, वे काम पर नहीं लौटेंगे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराने की भी बात कही। डीन का पक्ष – उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों को समझा लिया गया है और वे काम पर लौट चुके हैं।

क्या है पूरा मामला?

सुरक्षा कर्मी दिलीप कुमार के अनुसार – वह ड्यूटी पर तैनात था, तभी अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। ड्यूटी डॉक्टर गुनेश्वर सिंह कंवर कथित रूप से शराब के नशे में था और मरीजों का इलाज नहीं कर रहा था।
🔹 पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन तभी डीन आए और गुस्से में उसे थप्पड़ मार दिया।

डीन का बयान – सुरक्षाकर्मी लापरवाही बरत रहे थे

डीन केके सहारे ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि – सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे, तो सुरक्षाकर्मी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहा था, इसलिए उसे डांटा गया। डॉक्टर की जांच कराई जा रही है, रिपोर्ट आना बाकी है। सुरक्षाकर्मियों से बातचीत कर विवाद सुलझा लिया गया और वे काम पर लौट आए हैं।

फिलहाल, इस पूरे मामले पर अधिकारियों की नजर बनी हुई है, और डॉक्टर की मेडिकल जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई संभव है।

Share this Article