छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, राइस मिलर्स और व्यापारिक ठिकानों पर छापेमारी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, राइस मिलर्स और कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में राइस मिलर्स और कारोबारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। सुबह-सुबह शुरू हुई इस कार्रवाई में आयकर अधिकारियों की टीमें दस्तावेज खंगालने में जुटी हैं।

कई प्रमुख ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश

सूत्रों के अनुसार, रायपुर में सत्यम बालाजी ग्रुप के विभिन्न परिसरों पर छापेमारी की गई है। इसके अलावा रामसागरपारा, राठौर चौक और जवाहर मार्केट में भी कारोबारियों के घर और कार्यालयों की जांच की जा रही है।

टैक्स चोरी की आशंका, दस्तावेजों की गहन जांच

➡️ आयकर विभाग को टैक्स चोरी की बड़ी सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
➡️ टीमों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है।
➡️ कार्रवाई अभी जारी है, और आगे और खुलासे होने की संभावना है।

बड़ी संख्या में अधिकारी जांच में जुटे

आयकर विभाग की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर टैक्स चोरी की आशंका को लेकर की गई है। छापेमारी से जुड़े अन्य विवरणों का खुलासा आगे किया जा सकता है।

Share this Article